जिला पंचायत सभागार मे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस आयोजित,जनप्रतिनिधियों ने सुना प्रधानमंत्री का लाईव टैलीकास्ट, 18 ग्रामप्रधान व 7 सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ग्राम प्रधानों से कहा कि कोरोना/लाॅकडाउन के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ जाती है। उन्हे आगे आकर उदाहरण प्रस्तुत करने चाहिए। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानों द्वारा इस कोरोना महामारी से बचाव हेतु उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे है। जो कि ग्रामवासियों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुन रही थी। आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, स्वामित्व योजना का शुभारम्भ किया किया गया। जिसकों उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा देखा व सुना गया।



इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लाॅकडाउन में दिये जा रहे योगदान के लिए जनपद के 09 ब्लाॅकों के 18 ग्राम प्रधानों प्रत्येक ब्लाॅक से 02 ग्राम प्रधान व 07 सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान समस्त ग्रामवासियों को कोरोना महामारी से बचाव हेत सोशल डिस्टैसिंग का पूर्णतया पालन करने व अपने अपने घरों में ही रहने के लिए प्रेरित करे। अनावश्यक रूप से बाहर न निकले। मास्क, साबुन से हाथ धोये, साफ सफाई का पूर्ण ध्यान रखे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारीगण व ग्राम प्रधान/जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



Comments