शि.वा.ब्यूरो, ककरौली। थाना क्षेत्र के गांव मीरावाला गांव में अचानक झोपड़ी में आग लगने से दो दो गाय की मौत हो गई और दो बछड़े गंभीर रूप से झुलस गए तथा झोपड़ी में रखा हजारों रुपये का समान बिस्तर, चारपाई आदि जल गया।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव मीरावाला में रामपाल कश्यप व उसकी पत्नी रोशनी गांव के छोर पर झोपड़ी का आशियाना बनाकर रहते थे और वही उन्होंने गऊ पालन करते थे। गुरुवार की दोपहर रोशनी झोपड़ी में काम कर रही थी अचानक उसे आग की लपटे दिखाई दी तो उसने बाहर निकल कर शोर मचा दिया तो मोहल्ले के दर्जनों लोग आए और बाल्टियों से पानी डालकर बड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया लेकिन तब तक दो गाय की मौत हो गई और दो बछड़े गंभीर रूप से झुलस गए।
झोपड़ी में रखा हजारों रुपये का समान बिस्तर, चारपाई आदि जल गया। ग्रामीणों ने एसडीएम जानसठ से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
अमजद रजा की रिपोर्ट
Tags
Muzaffarnagar