जमीयत उलेमा हिन्द के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नजर ने मुसलमानों से की शबे-बारात पर घर में ही इबादत करने की अपील 



शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। जमीयत उलेमा के पदाधिकारियों ने शबे -बारात के अवसर पर घर पर इबादत करने की बात मुसलमानों से कही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि गाड़ी पर सड़क पर ना घूमें और ना ही बेवजह अपने घरों से बहार निकले। शबे बारात वाली रात आतिशबाजी न करें। आतिशबाजी शरीयत के खिलाफ है। कब्रिस्तान में जाने के बजाय अपने घर पर रहकर अपने मरहूमो  के लिए दुआ करें। सबे कदर की रात में मस्जिदों में फर्ज नमाज़ की अदायगी के लिए ना जाएं, बल्कि अपने घरों में रहकर सभी नमाज अदा करें। अपने घरों में रहकर तोबा इस्तग़फ़ार करे। इबादत और दुआएं करें। अपनी गली में मोहल्लों व आस-पड़ोस में मौजूद गरीब और आर्थिक तौर पर परेशान लोगों की मदद का विशेष ध्यान रखे। कोरोना जैसी  महामारी से छुटकारे के लिए अल्लाह ताला से रो-रो कर दुआ मांगे। अपने देश और कौम के लिए दुआएं करें प्रशासन द्वारा लॉक डाउन किया हुआ है, इसका विशेषकर ध्यान रखें और इसमें प्रशासन का सहयोग करें सभी अपने घरों में रहे सड़कों व गली मोहल्ले में नए घूमे।

Comments