आमिर खान के साथ ही इन चारों लड़कियों के लिए यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है। तभी तो जब फिल्म का पहला टीजर सामने आया था तो उसे देख आमिर खान और फिल्म में बबीता का किरदार निभाने वाली सान्या मल्होत्रा रो पड़ी थी। फिल्म में गीता का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख ने बताया कि मैं, सान्या और आमिर उस समय प्लेन में थे जब यू-ट्यूब पर फिल्म का टीजर आया था। मुझे याद है दोनों टीजर देखकर रोने लगे। दोनों के आंखों से आंसू आने लगा था, मुझे समझ नहीं आया कि दोनों रो क्यों रहे हैं जबकि हमें तो खुश होना चाहिए था। आमिर ने हंसते हुए इसका जवाब देते हुए कहा ‘वो तो खुशी के आंसू थे।’
आमिर खान के इमोशनल होने की बात तो हर कोई जानता है। अपनी फिल्म को लेकर आमिर बहुत भावुक हो जाते हैं। आमिर ने काॅफी विद करण में बताया भी था कि इस फिल्म को लेकर वह काफी डरे हुए थे। डर के कारण आमिर की रातों की नींद भी उड़ गई थी। दरअसल, जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट सामने आने लगी थी आमिर की घबराहट बढ़ते जा रही थी।
आमिर के जैसे ही बबीता का किरदार निभाने वाली सान्या मल्होत्रा भी काफी भावुक है। उनका भी कहना है कि मैं काफी इमोशनल हूं और कई बार इमोशनल होकर रो देती हूं।
Tags
OLD