धन के देवता हैं कुबेर (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 13, अंक संख्या-22, 24 दिसम्बर 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


लक्ष्मी प्रसाद मैंदुली, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।


कहा जाता है कि अगर इन्हें खुश कर लिया जाए तो जिंदगी में धन और संपन्नता की कमी नहीं रहती। धन ऐश्वर्य और हेल्थ से लेकर पैसों से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी दूर हो जाती है। जिससे परिवार में खुशियां ही खुशियां आती हैं। इसके लिए कुछ वास्तु नियमों को मानना होगा। वास्तु के मुताबिक कुछ नियमों को मानने से घर में सकारात्मक ऊर्जा तो आएगी साथ ही घर में धन और वैभव की भी कोई कमी नहीं रहेगी। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ नियम जिन्हें अपनाकर आप सुख सौभाग्य और धन संपत्ति पा सकते हैं।
लाॅकर
धन को रखने वाले कैश लाॅकर को रखने से पहले कई बातों को जानना जरूरी है। यह घर की बेहद जरूरी जगह होती है, इसलिए इसे रखते हुए कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। कैश लाॅकर को रखने के लिए ध्यान दें कि इसे कभी भी फोकस लाइट और बीम के नीचे न रखें। इससे घर में आर्थिक रूप से तनाव बढ़ता है। घर के सदस्यों को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
घर में पानी से जुड़े निर्माण
घर में पानी से जुड़े निर्माण करते समय कई बातों का ध्यान रखें। दरअसल स्वीमिंग पूल जैसी पानी से जुड़ी चीजों का धन पर काफी प्रभाव पड़ता है। इसलिए दक्षिण-पश्चिम दिशा और ग्राउंड लेवल से बहुत नीचें नहीं बनवाना चाहिए। इस बात का घर और ऑफिस की इमारत बनवाते समय भी ध्यान रखें।
घर में न हों कर्वड वाॅल
अगर घर में उत्तर-पूर्व में मुड़ाव वाली दीवारें होंगी तो घर में पैसों का प्रवाह रुक जाएगा, इसलिए घर में हमेशा सही एंगल में दीवारें बनी होनी चाहिए। 
पर्पल कलर है धन-संपत्ति का प्रतीक
पर्पल कलर है राॅयल कलर। इसे धन संपत्ति का प्रतीक माना जाता है, इसलिए कोशिश करें कि घर में पर्पल कलर का फ्लाॅवर पाॅट रखें या फिर घर में पर्पल कलर का पौधा लगाएं। इससे घर में धन के प्रवाह का मार्ग खुल जाता है।
घर के दरवाजे और खिड़कियों को रखें साफ
परिवार के सदस्यों के आय के नए साधन हों और घर में बरकत हो इसके लिए जरूरी है कि घर का मुख्य द्वार साफ सुथरा और सुंदर दिखें और घर की खिड़कियों में भी धूल नहीं होनी चाहिए। 


लेखक एक प्रख्यात् ज्यातिषाचार्य हैं


Post a Comment

Previous Post Next Post