गोल्डन हार्ट एकेडमी में ऑनलाईन दाखिले आरम्भ


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गोल्डन हार्ट एकेडमी की प्रधानाचार्य रूहामा अहमद ने क्षेत्र के अभिभावकों को जारी अपने संदेश में कहा है कि नए सत्र के लिए 2 अप्रैल 2020 से अभिभावकों के लिए विद्यालय-वैबसाइट पर कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 व 11 में online admission की व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है।
अब इच्छुक अभिभावक अपने पुत्र-पुत्री के एडमीशन की परिक्रिया विद्यालय के बंद रहने के दौरान भी विद्यालय की वेबसाइट www.ghakhatauli.com पर फॉर्म भरकर  पूर्ण कर सकते हैं, ताकि उनका बच्चा भी बिना समय गँवाए विद्यालय की ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा अपनी पढ़ाई आरम्भ कर सके। उन्होंने सभी कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने का आहवान भी किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि कोरोना से बचाव ही सबसे अच्छी सुरक्षा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post