G20 देशों में भारत की हालत अन्य से बेहतर: RBI गवर्नर


शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली।- RBI गवर्नर ने कहा है कि देश की मौजूदा स्थिति पर RBI की पूरी नजर है, बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों के कर्मचारियों का धन्यवाद जो इस संकट की घड़ी में लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि दुनिया में बड़ी मंदी का अनुमान है, लेकिन G20 देशों में भारत की हालत अन्य देशों से बेहतर है।


गवर्नर ने कहा है कि साल 2020 में वैश्विक कारोबार में 13 से 32% गिरावट का अनुमान है। उन्होंने कहा कि भारत की जीडीपी 7% से अधिक रहने के आसार है। देश में अनाज की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि बैंकों के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, बैंकिंग ऑपरेशन सामान्य है, एटीएम में पर्याप्त नगदी है। RBI गवर्नर ने बताया कि मार्च 2020 में ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेज गिरावट दर्ज की गई, रिवर्स रेपो रेट घटाकर मौजूदा 4% से घटाकर 3.75% की घोषणा, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं है। उन्होंने कहा कि NABARD को 25 हजार करोड़, SIDBI को 15 हजार करोड़ और NHB को 10 हजार करोड़ रुपये की मदद दी जायेगी।


Comments