एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने धर्मगुरुओं के साथ की आवश्यक बैठक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज शहर कोतवाली प्रांगण में पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल व सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने शहर कोतवाली तथा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुस्लिम धर्म गुरुओं की एक आवश्यक बैठक ली। बैठक में बोलते हुए एस पी सिटी ने कहा कि शबे बारात पर संयम एवं धैर्य बनाए रखते हुए लॉकडाउन का पूरा पालन करते हुए घरों पर ही अपने इस त्यौहार को मनाएं तथा पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति या जमाती की कोई भी जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। आपका यह सहयोग वास्तव में जन सहयोग होगा और आप सभी तथा हम सब सुरक्षित रह सकेंगे।इसके लिए जरूरी है कि सभी मिलकर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य एवं दायित्व को समझें तथा यथासंभव सहयोग प्रदान करें । इस मौके पर सी ओ सिटी हरीश भदोरिया, शहर कोतवाल अनिल कपरवान, थाना सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी, खालापार चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा, किदवई नगर चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा, वहलना चौकी इंचार्ज विनय शर्मा व सभी मुस्लिम धर्मगुरु  मौजूद रहे।

Comments