शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। देश भर मे कोरोना महामारी के बीच संकट की इस घडी मे आज दि सनातन धर्म कालेज एसोसिएशन द्वारा कोरोना महामारी से लडने हेतु माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड मे मदद करने का निर्णय लिया गया। एसडी कालेज एसोसिएशन ने कोरोना पीडितो की मदद के लिए 5 लाख 2 हजार की धनराशि दान की है। सह सचिव आकाश कुमार ने बताया कि आज राज्य मंत्री कपिल देव के माध्यम से संस्था द्वारा 251000 रुपये PM Care व 251000 रुपये कोविड रिलिफ फंड मे मदद हेतु प्रदान किये गये। उपाध्यक्ष हरिभूषण व सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि संस्था सदैव जनहित के कार्यो मे पूर्ण रुप से योगदान देती रही है तथा इस वैश्विक आपदा मे समस्त नागरिको व संस्थाओ ने आगे आकर मदद करने का आव्हान किया।
Tags
Muzaffarnagar