डीएम-एसएसपी की प्रेस काॅंफ्ररेंस में सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर प्रतिदिन की स्थिति स्पष्ट करने के लिए सांय 5 बजे प्रेस वार्ता आयोजित किये जाने के अनुपालन में आयोजित डीएम-एसएसपी समेत जनपद के आला अफसरों की मौजूदगी आयोजित प्रेसवार्ता में खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बना। पत्रकार अफसरों से वार्ता करने के लिए ऐसे गुत्थम-गुत्था हो रहे थे, जैसे पहले किसी सुपर हिट फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में टिकट लेने के लिए एक-दूसरे के ऊपर चढ़ जाते थे। इसमें सबसे आश्चर्य जनक बात ये रही कि जनपद के आला अफसर सोशल डिस्टेंसिंग के खुल उल्लंघन को चुपचाप देखते रहे।



बता दें कि शासन के आला अफसरों के निर्देश पर जनपद में भी डीएम-एसएसपी ने 15 अप्रैल से प्रतिदिन सांय 5 बजे पत्रकारवार्ता आयोजित किये जाने का क्रम शुरू किया है। मजे की बात है कि सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले अफसर उन पत्रकारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाते दिखायी दिये, जो आये दिन लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने की शिकायतें अफसरों से करते रहते हैं। इस सब में सबसे दिलचस्प यह रहा कि अफसरांे ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की एक बार भी कोशिश नहीं की।



Post a Comment

Previous Post Next Post