शि.वा.ब्यूरो, बाराबंकी। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु लोगों को सोशल मीडिया पर विश्व शिवशक्ति साहित्य कला उन्नयन मंच द्वारा चित्रों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित रहने के सरल उपाय बताये जा रहे हैं। प्रेक्षा डाॅन गोधा परी, डाॅ अर्चना दुबे रीत एवं हर्ष अजय ने बहुत ही सुंदर कलाकृतियाँ बनाई। संस्थापक अध्यक्ष प्रणव भास्कर तिवारी शिववीर रत्न ने बताया कि विश्व शिवशक्ति मंच के साहित्यकार सदस्यों द्वारा वैश्विक महामारी से समाज को सुरक्षित रखने के लिए सामाजिक सहयोग कार्य किए जा रहे हैं। प्रणव भास्कर तिवारी शिववीर रत्न ने प्रत्येक नागरिकों से सोशल मीडिया द्वारा आग्रह किया कि सभी लोग अयोग्य सेतु एप अपने पास रखें और हर परिचितों से इसके लिए आग्रह करें। आरोग्य सेतु में बताये बातें हमें सुरक्षित रखने में मदद करेंगी। घर से ही अधिक से अधिक कार्य सम्पन्न करें। घर में रहिए सुरक्षित रहिए।
Tags
miscellaneous