अभिनंदन अभियान के तहत कोरोना के खिलाफ जंग कर रहे योद्धाओं को सराहा


शि.वा.ब्यूरो, मथुरा। बृज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के आह्नान पर महानगर में चलाये गये अभिनंदन अभियान से बीते दिवस जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण बीमारी कोरोना बीमारी से पीड़ितों की संख्या जीरो घोषित किए जाने पर आज ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कि मथुरा को कोरोना महामारी से जीरो पर लाने में सभी योद्धाओं का जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, मीडिया के अथक प्रयास रहा है।



उन्होंने बताया कि कृष्ण की नगरी को माहवारी से बचाने के लिए अभिनंदन अभियान का शुभारम्भ ऐतिहासिक होली गेट से किया गया। जिला हॉस्पिटल में पहुंचकर सभी डॉक्टर सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ विशेष तौर पर अमर जेंसी बोर्ड में काम करने वाले लोगों का अभिनंदन किया गया। अभियान के तहत आर्य समाज रोड, कोतवाली, भरतपुर गेट, डीग गेट, भूतेश्वर चैराहा, स्टेट बैंक चैराहा, नया बस स्टैंड, थाना हाईवे पर जगह-जगह मीडिया कर्मी, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के कर्मचारियों को गुलाब के फूल भेट करके उनका मथुरा की तरफ से अभिवादन और आभार किया गया, साथ ही उनके स्वस्थ रहने के लिए उनको मास्क दिए गए। 



महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष व पार्षद श्वेता शर्मा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी के साथ सफाई कर्मियों को दुपट्टा भेट करके उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिए अभिनंदन किया गया। अभिनंदन अभियान में मुकेश शर्मा, लक्ष्मी कांत शास्त्री, चंद्र मोहन दीक्षित, सत्यदेव शर्मा, अमरीश शर्मा, हरवीर चैधरी, रेखा शर्मा, पिंकी शर्मा, कुमारी अंकिता शर्मा, गोविंद उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, तेजस्व शर्मा, विपिन, मधुकर यादव, रेणु, डोरीलाल, अजय, राजेश, नरेंद्र व विशाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post