शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो0एसएन चौहान ने बताया कि कोरोना से भारत सहित दुनिया के अधिकांश देश आज संकट में हैं, जिस के दुष्प्रभाव से न केवल मानव जीवन वरण विकास चक्र बाधित हो रहा है । ऐसे संकट की घड़ी में हमें बहुत ही सावधानी व समझदारी से काम करना है, ताकि कोरोनावायरस से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार हमें सावधान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी बड़ी ही कर्मठता एवं सूझबूझ से उत्तर प्रदेश को कोरोना के सकट से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस, डॉक्टर, नर्स, सफाई सेवक सभी अपने अपने दायित्वों का निर्वाह बखूबी कर रहे हैं, हमें उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए। आज कोरोना से बचाव हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर काम करना चाहिए।
डा0 चौहान ने छात्रो से भी अपील की कि जो छात्र एवं छाताऐ तकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत हैं, वह ऑनलाइन एवं अन्य माध्यम से घर पर ही पढ़ते रहें। अपने शिक्षकों के संपर्क में रहे। ईमेल, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से अपनी संकाओ का समाधान करते रहें। एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभी हेड व फैकल्टी को ऑनलाइन विद्यार्थियों से जोड़ने का प्रयास किया गया है ताकि उनकी पढ़ाई का नुकसान न हो। सभी छात्र अपनी फैकल्टी व हैड से ऑनलाइन संपर्क में रहें। अपने घर पर रहे। बाहर ना निकले तथा सरकार द्वारा किये जा रहे बचाव कार्यों का सफलतापूर्वक पूरा होने दे। डा0ए0पी0जे0 प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विनय पाठक द्वारा भी सभी छात्रों को आश्वस्त किया गया है। छात्र घबराए नहीं । सोशल डिस्टेंसिंग ही बचाव का एकमात्र उपाय है अतः सभी ध्यान रखें ताकि शीघ्र ही कोरोना को हराया जा सके । अफवाहो से बचें। सरकार का सहयोग करें। यह देश हमारा है । इसे सुरक्षित रखना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।