शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष अरविन्द बालियान के नेतृत्व में यस बैंक के लुटेरों के विरुद्ध कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर उपजिलाधिकारी अजय कुमार अम्बिस्ट को सौंपा गया। ज्ञापन में यस बैंक के लुटेरे उद्योगपतियों के पासपोर्ट जब्त कर उन्हें जेल में डालने, आम आदमी द्वारा यस बैंक में जमाधन को वापिस किया जाना सुनिश्चित करने की मांग की गई।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उस बैंक को डुबोने वाले प्रमुख पांच उद्योगपतियों ने 90 करोड़ रुपये बीजपी को चंदा दिया। बीजपी की इस घोटाले में संलिप्तता जग जाहिर है।
Tags
Muzaffarnagar