UPJEE के छात्र 25 मार्च 2020 तक भर सकते है परीक्षा फार्म, UPSEE-2020 की अंतिम तिथि 30 मार्च हुई: प्रो0 (डा0) एसएन चौहान


शि.वा.ब्यूरो,  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (UPSEE-2020) व उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE-2020) जो क्रमशः डा0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय व बोर्ड ऑफ टैक्निकल एज्यूकेशन द्वारा बीटेक व डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतू आयोजित की जाती है। इन परीक्षाओं में आवेदन हेतू अभ्यर्थी दिनांक 15 मार्च 2020 तक परीक्षा फार्म भर सकते थे, परन्तु अब UPSEE-2020 की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 मार्च 2020 कर दिया गया है। और UPJEE-2020 की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 कर दी गई है। अतः UPSEE के जो छात्र किन्ही भी कारणों से परीक्षा फार्म नही भर पाये थे वे 30 मार्च 2020 तक अपना फार्म भर सकते है और UPJEE के छात्र 25 मार्च 2020 तक परीक्षा फार्म भर सकते है।
एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चौहान ने बताया कि बीटेक व पाॅलिटैक्निक डिप्लोमा आदि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में किसी भी श्रेणी के छात्र जो स्कालरशिप एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ लेना चाहते है, तब केवल वही छात्र स्कालरशिप एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ ले सकते है, जिनका प्रवेश UPSEE व UPJEE की काउन्सलिंग के माध्यम से किसी भी संस्थान में होगा। अतः जो छात्र अभी तक प्रवेश परीक्षा फार्म नही भर पायें है और वे प्रवेश लेना चाहते है तो ऐसे अभ्यर्थीयों को अंतिम तिथि से पूर्व परीक्षा फार्म अवश्य भरना चाहिये। डा0 चौहान ने यह भी बताया कि एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी में फ्री हेल्प डेस्क बनाई गई है। जिसके माध्यम से अनेक छात्र लाभान्वित हुये है। अतः UPSEE o UPJEE के आवेदन हेतू एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी में प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 9.00बजे से सायं 4.00बजे तक संपर्क कर सकते है। अभ्यर्थी UPSEE हेतूhttps://upsee.nic.in लिंक पर व UPJEE हेतू https://jeecup.nic.in लिंक पर स्वतः अथवा किसी कम्प्यूटर सेंटर पर भी प्रवेश परीक्षा फार्म भर सकते है। जो 12वीं (PCM/B) व दसवीं के छात्र इस वर्ष 12वीं अथवा दसवीं की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है वे भी प्रवेश परीक्षा फार्म भर सकते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post