शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। सीबीएसई सचिव एवं सीटीईटी निदेशक ने सूचित किया है कि प्रशासनिक कारणों के कारण, सीटीईटी परीक्षा कार्यक्रम को संशोधित किया गया है। ई-चालान या डेबिट / क्रेडिट कार्ड द्वारा 17.03.2020 (मंगलवार) 15:30 से पहले परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (पंजीकृत उम्मीदवारों के सन्दर्भ में) उम्मीदवारों द्वारा शुल्क के भुगतान का अंतिम 18.03.2020 (बुधवार) 15:30 बजे तक सत्यापन। इसके अलावा यदि अपेक्षित शुल्क जमा करने के बाद पुष्टिकरण पृष्ठ उत्पन्न नहीं होता है, तो उम्मीदवारों को उप सचिव (सी.टी.ई.टी.), सी.बी.एस.ई. से दिनांक 19.03.2020 (बृहस्पतिवार) से 26.03.2020 (बृहस्पतिवार) 10:00 बजे से 17:00 बजे तक के बीच शुल्क के भुगतान के प्रमाण अर्थात् ई-चालान की उम्मीदवार प्रति के साथ आवश्यक कार्यवाही के लिए संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
सीबीएसई सचिव एवं सीटीईटी निदेशक ने ने बताया कि यदि ई-चालान के माध्यम से भुगतान किया गया है। उम्मीदवार द्वारा अपलोड किए गए विवरण में 19.03.2020 (बृहस्पतिवार) से 26.03.2020 ऑनलाइन सुधार, यदि कोई हो (बृहस्पतिवार) (इस तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में किसी भी सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी)। विस्तृत सूचना केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सी.टी.ई.टी.) की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर उपलब्ध है।