श्रीराम कालेज ऑफ फार्मेसी मे एकदिवसीय व्याख्यान आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कालेज ऑफ फार्मेसी मे एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय दवाई निर्माण की नवीनतम तकनीको को छात्रो तक पहुचाना रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेक्सिल फार्मा के जनरल मैनेजर डा0 ब्रजवीर सिंह तथा इन्द्रप्रस्थ कालेज आफ फार्मेसी के प्रिंसिपल रोहित चौधरी रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलन के द्वारा की गयी तथा इसके बाद श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के डायरेक्टर डाॅ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने अतिथियो को बुके भेट कर उनका स्वागत किया।



इसके बाद सरस्वती वंदना का कार्यक्रम रखा गया और इस कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद डा0 ब्रजवीर सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए अपने व्याख्यान की शुरूआत की तथा छात्रो को फार्मा इंडस्ट्री से जुडी नवीनतम तकनीको के बारे मे जानकारी दी तथा छात्रो को अच्छी विनिर्माण प्रक्रिया के बारे मे बताया तथा छात्रों को फार्मा इंडस्ट्री मे बढ़ती रोजगार की संमभावनाओ के बारे मे बताते हुए कहा कि वर्तमान में फार्मा उद्योग छात्रों को अवसर प्रदान करा रहा है तथा उन्हे यह भी बताया कि इस समय भारतीय फार्मा उद्योग कामयाबी की नयी ऊचाईयो को छू रहा है और वर्तमान में हम सार्वाधिक दवाई निर्माण करने मे अन्य सभी देशों से अग्रणीय है और फार्मा उद्योग मे साक्षात्कार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। 
इन्द्रप्रस्त कालेज आफ फार्मेसी के प्रिंसिपल रोहित चौधरी ने टाईम मैनेजमैंट को छात्रों के लिये अति आवश्यक बताते हुए कहा कि छात्र टाईम मैनेजमैंट से ही कम समय में अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते है। 



श्रीराम कालेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्रों को इन्डस्ट्री मैनेजमैंट से जुडे कई रोचत तथ्यों के बारे मे बताया और इस पर प्रकाश डाला कि छात्र कैसे कम समय में अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते है। 
कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्वेता पुंडीर, सोनू कुमार, टिंकू कुमार और छवी गुप्ता शफकत जैदी, अमल कुमार, रोहित मलिक एंव अवनीका त्यागी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post