शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। संघ ने अपने संगठन में भारी फेरबदल किया है। जिसके चलते उनकी तबादला एक्सप्रेस में रामजी कानपुर प्रान्त प्रचारक बनाए गए हैं। इससे पूर्व वे कानपुर प्रान्त के सह प्रांत प्रचारक थे। इतिहास संकलन समिति के केन्द्र प्रभारी व कानपुर प्रान्त के प्रचारक रहे संजय लखनऊ केन्द्र के प्रभारी बनाए गए, सुनील आंबेकर अखिल सह प्रचार प्रमुख व अवध प्रान्त के प्रान्त कार्यवाह अनिल मिश्र भारतीय सह प्रचार प्रमुख बनाए गए, प्रशांत प्रान्त कार्यवाह बनाए गए इसके साथ ही संजय अवध प्रान्त के सह प्रांत कार्यवाह बनाए गए है।
Tags
UP