पुलिस ने क्षेत्र का किया दौरा, लोगों से घर में ही रहने की अपील की


अमजद रजा, ककरौली। कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई को देखते हुए शामली में पाॅजीटिव केस मिलने के बाद मुजफ्फरनगर का प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस ने बाजार में उतरकर दुकानों को बन्द करने का ऐलान किया। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खुला रखने की छूट दी गयी है। पुलिस ने बाजारो में भ्रमण करते हुए लोगो से अपने अपने घरों में पहुंचने की अपील की है। 
पुलिस के ऐलान के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बन्द किया और कुछ ही दूर में बाजार में दुकानों के शटर गिरे हुए नजर आये। सड़कों पर लग रहे ठेलो को भी पुलिस ने हटवा दिया है। हालांकि मुजफ्फरनगर को अभी लाॅकडाउन नहीं किया गया है, लेकिन इस लड़ाई में सोशल डिस्टेंस जरूरी है। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि सतर्कता के चलते बाजार में अनावश्यक दुकानों को बन्द कराया गया है। भीड़ को हटवाया जा रहा है। अभी मुजफ्फरनगर लाॅकडाउन के कोई आदेश नहीं है, 



इसी क्रम में सीओ भोपा राम मोहन शर्मा ककरौली थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को घरों में लाॅक डाऊन रहने का संदेश दिया। पुलिस अफसरों ने बेहडा सादात, ककरौली, खुजेडा, जटवाडा, चैरावाला, टंडेडा, जड़वड़ कटिया आदि दर्जनभर गांवों का भ्रमण कर लोगों को कोरोना की भयावहता के बारे में बताया और अपील की कि वे बेहद जरूरी होने पर ही पूरी एहतियात के साथ घरों से निकलें और किसी भी संदिग्ध मरीज के बारे में पता चलते ही पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों व अस्पताल को सूचित करे। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सुरक्षा ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।



बता दें कि शामली के कैराना में 15 मार्च को दुबई से लौटे 33 साल के शाहनवाज के कोरोना वायरस पोजेटिव होने की पुष्टि हुई है। वह हफ्तेभर में सैकड़ों लोगों से मिल चुका है।  युवक लगभग 8 दिन से सबके बीच नमाज पढ़ रहा था। युवक के कोरोना पाॅजीटिव होने की पुष्टि के बाद कैराना में बहुत सेंसिटिव रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
शामली के कैराना में कोरोनावायरस के पहले पाॅजिटिव केस की पुष्टि होने के बाद मण्डलायुक्त संजय कुमार ने कहा ‘‘लोगों से अनुरोध है कि वे अपने घरों के अन्दर रहें और जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करें, अन्यथा प्रशासन द्वारा बहुत सख्त कदम उठाए जायेंगे जो उल्लंघन करने वालो पर भारी पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा है कि बहुत जरूरी स्वास्थ्य समस्याओं को छोड़कर ऐसे लाॅकडाउन की स्थिती में बाहर निकलने का कोई कारण नहीं हो सकता है।  



सुबह 9 बजे के बाद सभी को पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए, अन्यथा पुलिस कार्रवाई का परिणाम भुगतना होगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि हम केवल साथ मिलकर ही कोरोनोवायरस की लड़ाई लड़ सकते हैं। एक जिम्मेदार नागरिक बनें। बता दें कि सहारनपुर मण्डल में यह पहला मामला है।


Post a Comment

Previous Post Next Post