परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को No bag day/Happyness day आयोजित करने के निर्देश


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ने परिषदीय प्राथमिकच प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को No bag day/Happyness day के रूप में मनाये जाने के सम्बन में निर्देश दिये हें कि परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को Happyness day मनाया जाना सुनिश्चित किया जाये।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिये हें कि शनिवार के दिन विद्यालयों में प्रार्थना के उपरान्त Mindfulness. गतिविधियों का संचालन कराकर बच्चों को ध्यान करना सिखाया जाये। इससे भावनात्मक स्थिरता बनी रहेगी और शान्ति और खुशी की ओर अग्रसर होंगे। दसरा गांतोवेध स्टोरी लानिंग की है, जिसमें बच्चों को कहानी सुनाकर उनल सवाल-जवाब करने के बजाए उन्हें कहानी के भाव और मूल्यों से जोड़ा जायेगा। तीसरी गतिविधि के अन्तर्गत खेल-खेल में बच्चों के भावनात्मक विश्लेषण क्षमता का तकशीलता को बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। चौथी और अन्तिम गतिविधि के अन्तर्गत अभिव्यक्ति में विद्यार्थियों को बिना हक अपन बात कहने का मौका दिया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त प्रत्येक शनिवार को Happyness day के दिन अध्यापक यापिकार के द्वारा छात्रों के साथ मित्रवत व्यवहार रखते हर विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार खेल कूद आदि गतिविधियों के माध्यम से उनके आत्मबल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post