पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और कई राज्यों में आंधी और बारिश के आसार


शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। देश के अलग-अगल हिस्सों में मौसम करवट लिए हुए है। मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) सक्रिय हो रहा है। इस पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जाएगा। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव इसके चलते 05 से 07 मार्च के बीच हिमालय के कई हिस्सों और कई पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते आने वाले दिनों यानी गुरूवार से शनिवार के बीच में हरियाणा, पंजाब, चंड़ीगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की संभावना जताई गई है। हिमांचल और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी देखी जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post