न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ के अध्यक्ष नसीर हैदर ज़ैदी एवं महासचिव  प्रदीप कुमार मलिक ने यूपी बार संघ के चेयरमैन हरिशंकर सिंह के आह्वान पर न्यायिक कार्यों से विरक्त रहकर और हाथो पर लाल पट्टी बांधकर बाबू श्याम सिंह वर्मा द्वार पर एकत्र होकर सरकार द्वारा की जा रही अधिवक्ताओं की मांगो की उपेक्षा पर विरोध प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर प्रदीप कुमार मलिक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिस प्रकार सरकार अधिवक्ताओं की लगातार हो रही हत्याओं पर चुप्पी साधे हुए हैं और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कोई कानून नहीं ला रही है और ना ही अधिवक्ताओं के मेडिकल क्लेम के संबंध में कोई प्रभावी कदम उठा रही है, उसे साफ़ ज़ाहिर होता है कि सरकार को अधिवक्ता समाज की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती हैं तो मजबूरन हमको सड़कों पर आना पड़ेगा।

इस अवसर पर सतीश लाटियान, सानुज मलिक, मनु मलिक, सनी क़ाज़ी, प्रेमदत्त त्यागी, शाईम हसन, बबलू यादव, देवेंद्र पंवार, सुनील दत्त शर्मा, चंद्रवीर सिंह, फहीम आलम, सुरेन्द्र मैनवाल आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post