नई दिल्ली में नेशनल ग्रेटीटूड अवार्ड्स २०२० सम्पन्न, सोनाली बेंद्रे ने किया धमाल


संजय शर्मा ‘राज’ नई दिल्ली। 'नेशनल ग्रेटीटूड अवार्ड्स- 2020' का भव्य आयोजन रैडिसन ब्लू होटलपश्चिम विहारनई दिल्ली में 'पेपर स्टोन प्रोडक्शंसके मैनेजिंग डायरेक्टर्स वाइन अरोरा व गुरुदेव अनेजा द्वारा किया गया थाजो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जहाँ पर राजनीतिकधार्मिक, सामाजिक व बिज़नेस से जुड़े सफल लोगों को मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि दिल्ली की बीजेपी की वाईस प्रेसीडेंट योगिता सिंह, मुंबई अटैक के दौरान सुर्खियों में आये और नेशनल हीरो मरीन कमांडो प्रवीण टीओटिया इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। इस अवसर पर बहुत ही बेहतरीन डांस प्रोग्राम,सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने जमकर आयोजकों की तारीफ़ की। 


पेपर स्टोन प्रोडक्शंसके मैनेजिंग डायरेक्टर वाइन अरोराइससे पहले कई अलबमों में व फिल्मों में अभिनय कर चुके है और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरुदेव अनेजाइसके पहले कई फिल्मोंटीवी शो और म्यूजिक अलबमों का निर्देशन कर चुके है। दोनों इस अवार्ड के बारे में कहते है,"राजनीतिकधार्मिकसामाजिक व बिज़नेस इत्यादि के झेत्र में काफी लोगों ने काफी अच्छे काम किये है और तरक्की किया है।लेकिन उनको मोटिवेट कोई नहीं करता हैयदि उनको प्रोत्साहित किया जाय तो वे और अच्छा काम करेंगे और वे तरक्की करेंगे तो देश तरक्की करेगा। इसलिए हमलोग ऐसे सफल लोगों को और अच्छा काम करनेवालों का हौसला बढ़ाने के लिए ये अवार्ड चालू किया है। इसके जरिये अच्छे काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है।" 



Post a Comment

Previous Post Next Post