लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला पुलिस के अनुसार जनपद में लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 Ipc का उलंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने  हेतु पुलिस द्वारा  जनपद में 16 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किये गए हैI 250 वाहनों का चालान किया गया हैI वाहनों से 50, 900 रुपए शमन शुल्क वसूला गया हैI चेकिंग के दौरान 27 वाहनों को सीज किया गया है I 

जनपद पुलिस ने अपील की है कि बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही अकारण कही बाहर घूमें, यदि आप ऐसा करते है तो आप पूरे जनपद व प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को भी खतरे  में डाल रहे है I

 

Post a Comment

Previous Post Next Post