कोरोना का खतरा: विलम्बित हो सकती है डाक वितरण व्यवस्था


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। डाकघर के प्रवर अधीक्षक वीरसिहं ने सूचित किया जाता है कि भारत के 75 शहरों मे आज से सरकार द्वारा 25 से 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा कर दी गयी है। जिसके तहत आने जाने के साधन, बस, रेल, आटो, मैट्रो सेवा, बंद कर दी है। उन्होंने बताया कि ऐसे में पंजीकृत, स्पीड पोस्ट पत्रों की बुकिंग के बारे मे जनता को अवगत होना चाहिए कि ये पत्र विलम्बित हो सकते है। उन्होंने मेरठ और मुजफ्फरनगर डिवीजन के सभी डाकघरों को निर्देश दिये हैं कि इस आशय की एक ए-4 साइज के पेपर पर लिखकर काउंटर पर चस्पा कर दिया जाये। मुजफ्फरनगर मंडल में बुकिंग कार्यालय( उपडाकघर) के क्षेत्र से बंटने वाले स्थानीय पंजीकृत, स्पीड पोस्ट बुक किये जाये।



डाकघर के प्रवर अधीक्षक ने कहा है कि बचत बैंक का कार्य यथावत किया जाये। कोरोना के विषय में सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का कडाई से पालन किया जाये, काउटरों पर सोशल दूरी बनाने का प्रबंध किया जाये, डाकघरों मे सफाई रोजाना अच्छी तरह कराई जाये,साबुन से बार बार अच्छी तरह हाथ धोते रहें, सफाई ही बचाव है।




इससे पूर्व प्रवर अधीक्षक ने मुजफ्फरनगर प्रधान डाकघर में जनता को काउंटर से उचित दूरी बनाये रखने के लिये काउंटर के आगे लाल फीता बंधवाया था और सभी को सूचित किया था कि कि डाकघरों में संचालित आधार सेंटरों पर रोजाना आने वाली भीड के मददेनजर, कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के उददेशय से मंडल में आधार सेंटरों में आधार बनाने,व अपडेशन का कार्य अगले आदेशों तक बंद रहेगा ।



 


Post a Comment

Previous Post Next Post