किशनपुर को हराकर भोकरहेडी ने जीता खिताब, दिलशाद मलिक मैन ऑफ द मैच से सम्मानित


गय्यूर मलिक, मोरना। भोपा क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मेजबान किशनपुर की टीम को भोकरहेडी क्लब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हराकर खिताब को जीत लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता अमित राठी द्वारा शील्ड व मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया।

किशनपुर में आयोजित किशनपुर प्रीमियर लीग में क्षेत्र व दूरदराज की टीमों ने भाग लिया। खिलाडियों ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे युवा भाजपा नेता अमित राठी ने कहा कि आज क्रिकेट भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है और इस खेल में भी युवा अपना व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। इसमे करियर बनाने के बहुत अवसर हैं। खेलों से जुड़े रहने से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में भोकरहेडी की टीम ने आसफनगर की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में दिलशाद मलिक को मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।


फाइनल मैच में भोकरहेडी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर्स में 116 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम मात्र 90 रन पर सिमट गयी। फाइनल मैच में उम्दा प्रदर्शन करते हुए जान मौहम्मद उर्फ जानू मलिक मैन ऑफ द मैच रहे व साथ ही टूर्नामैन्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द टूर्नामैन्ट का खिताब भी अपने नाम किया।

विजेता टीम में हुमायूं, दिलशाद मलिक, अक्षय, अंकित, अंकुर, हैदर, मानू, रजत, सोनू, रवि, दीपांशु, अभिषेक, मोनू को पुरूस्कृत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post