जो जहाॅ पर है वही रूके अपने मूल निवास स्थान के लिए पलायन न करे


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी ने बताया कि कोरोना वाइरस कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री ने 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक 21 दिन के लिए पूरे भारत वर्ष में सम्पूर्ण लाॅक डाउन घोषित किया है। इस लाक डाउन को सफल बनाने तथा कोरोना जैसी महामारी से रोकथाम के लिए सभी श्रमिकों से अपील की जाती है कि वे जहाॅ पर है वही रूके रहे तथा अपने मूल निवास स्थान के लिए पलायन न करे। 
सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि सभी दुकान, प्रतिष्ठान एंव कारखाना प्रबन्धक तन्त्र को निर्देश दिये गये है कि वे लाक डाउन की अवधि के वेतन की कटौती न करे व समय से अपने श्रमिकों के वेतन का भुगतान कर दे तथा श्रमिकों के खाने पीने, सेनेटाइजेशन इत्यादि की भी व्यवस्था करे। निर्माण कार्य में जो श्रमिक विभाग में पंजीकृत है तथा जिनका नवीनीकरण अद्यतन है, वे कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, सरकुलर रोड मुजफ्फरनगर में ई मेल आई डी0 ंalcmzn@gmail.com पर  अपना पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड एंव खाता संख्या मेल करे तथा मोबाईल नम्बर 1.853481711, 2. 741715154, 3. 7818969530 पर सम्र्पक करे जिससे उनके खातो में रू0 दिनांक 1000/-की धनराशि अन्तरित की जा सके।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post