शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय में 02 विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जानी है। उन्होने बताया कि उक्त नियुक्ति में जो व्यक्ति दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 13 में उल्लिखित विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की शर्त पूरी करते हो और जो सरकार के अधीन कोई पद धारण करता हो अथवा धारण किया हो तथा विधि में उपाधि धारक हो अथवा जो लीगल अफेयर्स से सबन्धित मामलों में विशेष अनुभव रखते हो, वे व्यक्ति उच्च न्यायालय की अधिकारिक वेबसाईट www.allahabadhighcourt.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करके निर्धारित प्रारूप पर फार्म भरकर अपने अन्तिम पांच वर्ष की वार्षिक प्रविष्टि के साथ संलग्न कर पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाईट पर विज्ञप्ति प्रकाशित होने के 60 दिन के अन्दर कार्यालय जनपद न्यायाधीश को प्रेषित करें, जिससे कि विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद को संस्तुति की जा सके।
Tags
Muzaffarnagar