एसडी कॅालेज ऑफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज एवं रेडियो एसडी 90.8 एफएम के संयुक्त प्रयासों से कोरोना वायरस के खात्में को सैनिटाईजेसन अभियान का शुभारम्भ, "हैन्डवाॅश करो ना" का आगाज भी किया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॅालेज ऑफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज एवं रेडियो एसडी 90.8 एफएम के संयुक्त प्रयासों से विश्वव्यापी  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आज  चार दिवसीय अभियान जिसका शीर्षक "हैन्डवाॅश करो ना" का आगाज किया गया, जिसका शुभारम्भ नगर पालिका चैयरमैन अंजू अग्रवाल, एसडी ग्रुप ऑफ काॅलेजेज के चेयरमैन नीरज कुमार, डीपीओ भारत स्वच्छता अभियान बलजीत सिंह, एडीएमई अमित सिंह, समाजसेवी विजय सिंह, गौहर सिददकी, एआरएम रोडवेज बस स्टेशन, रेडियो एसडी 90.8 एफएम के निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा, एसडी कॅालेज ऑफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार आदि ने शहर के विभिन्न स्थानो पर जनता के मध्य जाकर उन्हें हैन्डवाॅश द्वारा सैनिटाईजेसन करके किया। इस अभियान का प्रारम्भ जनपद कचहरी परिसर, मिनाक्षी चौक, शिव चौक और रोडवेज बस स्टेशन से किया गया। 



 एसडी ग्रुप ऑफ काॅलेजेज के चेयरमैन नीरज कुमार ने अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि समाज के प्रति हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि इस गंभीर संक्रमण से लडने के लिए हम लोगो  को जागरूक करे और इसी कडी में एसडी ग्रुप ऑफ काॅलेजेज कोरोना वायरस के खात्में के लिए जागरूकता-सैनिटाईजेसन अभियान चला रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से घबराने की आवश्यकता नही है, किन्तु खुद बचने और सबको बचाने का प्रयास करना चाहिए। नगर पालिका चैयरमैन अंजू अग्रवाल ने एसडी ग्रुप ऑफ काॅलेजेज के मैनेजमैंट की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को घटाने के लिए हाथो को बार-बार साबुन एवं साफ पानी से अच्छी तरह धोये अथवा सैनिटाईजेसन करना चाहिए। डीपीओ बलजीत सिंह ने एसडी कॅालेज ऑफ फार्मेसी एवं रेडियो एसडी 90.8 एफएम के कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतू प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि अपनी आख, नाक, और मुॅह को छूने से बचे। जिन व्यक्तियो को खाॅसी, श्वास लेने में परेशानी या बुखार हो तो तुरन्त डाॅक्टर से संपर्क करना चाहिए।



 रेडियो एसडी 90.8 एफएम के निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस ने पुरे विश्व में हलचल मचा रखी है, जिसको देखते हुए आज एसडी कॅालेज ऑफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज एवं रेडियो एसडी 90.8 एफएम द्वारा यह सैनिटाईजेसन अभियान का आरम्भ किया जा रहा है, जिससे कि आम जन भी इसके संक्रमण के बचाव हेतू जरूरी उपायो को भलि-भाॅति जान लें। एसडी कॅालेज ऑफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने सभी उपस्थित हस्तियो का आभार व्यक्त करते हूए कहा कि चूॅकि प्रीवेन्शन इज बेटर दैन क्योर इसलिए हम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कमर कस चुके है और हम नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन आदि के साथ मिलकर कोरोना वायरस को हराने की कुव्वत रखते है। हमारा साझा प्रयास ही हमे इस संक्रमण से मुक्ति प्रदान करेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, कालेज मिडिया प्रभारी विमल कुमार भारती, आसिफ, प्रवीन, ईशान अग्रवाल, चारू भारती, शुंभागी गोयल, पल्लवी, राबिया, राहुल, अतुल, सुबोघ कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित अंकित आदि रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post