भंडूर चौकी प्रभारी ने होली के मद्देनजर ने आयाजित की शांति समिति की बैठक


शि.वा.ब्यूरो, मनोज पाल। सिखेड़ा थाना स्थित भंडूर चौकी प्रभारी गजेन्द्र सिंह ठेनुआ ने क्षेत्र के सभी गांव मिर्ज़ाटिल्ला में आयोजित बैठक में गांव के लोगों से शांति बनाए रखने अपील की। पुलिस द्वारा की गई और साथ ही शायद यह भी हिदायत दी गयी कि होली का त्यौहार सभी शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी तुरंत दें और लोगों को बेवजह परेशान ना करें।

         गजेन्द्र सिंह ने कड़ी चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति बेवजह किसी व्यक्ति को परेशान करता या समाज मे किसी तरह का रोष उत्पन्न करे तो उसकी पुलिस को तुरंत सूचना देने का अधिकार सर्वप्रथम आम नागरिक का ही होता है, क्योंकि पुलिस और आम नागरिक का आपसी समन्वय  अति आवश्यक है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भजन  सिंह, अमित बंजारा, अमित प्रधान, पवन नायक, सरदार हरविंदर सिंह, महेश सिंह, प्रमोद राठौर, प्रवीण नायक, अक्षय नायक, सुरेश, नितिन बंजारा, बबलू, विनोद राठौर आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post