अहिल्यादेवी की प्रतिमा स्थापित करने का मांगपत्र सौपा


शि.वा.ब्यूरो, सोलापुर। आज राष्ट्रीय समाज पार्टी की ओर से मृणालिनी फड़नवीस मैडम कुलपति,पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्यादेवी होलकर विश्वविद्यालय सोलापुर के परिसर में अश्वरुण राजमाता अहिल्यादेवी की प्रतिमा स्थापित करने का मांगपत्र सौपा गया। इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय समाज पार्टी के सुनील दादा बंडगर, पंकज देवकाते, सतीश बुजूर्के, शरनु हांडे तथा अन्य कार्यकर्ता तथा अर्जुन सलगर, चेतन नरुटे नगरसेवक सोलापुर होल्कर रियासत के अध्ययनकर्ता राम भाऊ लांडे तथा राष्ट्रीय समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता उपास्तिथ रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post