शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्यवाही में शहीद अध्यापक को न्याय दिलाये जाने के संबंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया, जिसमें कहा गया कि विगत 7 दिसम्बर को प्रदेश के शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विधानसभा के सामने शान्तिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, जिन पर लखनऊ पुलिस द्वारा संवेदनहीनता दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों पर बर्बारतापूर्वक लाठीचार्ज किया, जिसमें हमारे कई शिक्षक साथी गम्भीर रूप से घायल हो गये और एक शिक्षक रामाशीष सिंह का देहान्त हो गया। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ इस बर्बरतापूर्वक कार्यवाही से आक्रोशित एवं आन्दोलित है। संगठन इस गम्भीर घटना की निन्दा करता है तथा मांग करता है कि मृतक शिक्षक के परिवार को एक करोड रूपये का मुआवजा दिया जाये तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये एवं दोषी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर सेवा से बर्खास्त किया जाये। वहीं दूसरी ओर मिड् डे मील धनराशि व अध्यापकों के वेतन आहरण हेतु सम्बन्धित बैंकों में अलग काउंटर बनाये जाने के संबंध में एक ज्ञापन डीएम को दिया गया, जिसमें कहा गया कि नोटबंदी के कारण बैंकों में अत्याधिक भीड होने से मिड डे मिल की धनराशि एवं अध्यापकों के वेतन का भुतान नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण विद्यालय में बनने वाले मिड डे मिल के बंद होने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है एवं अध्यापकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है। उपरोक्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित बैंकों के प्रबंधकों को आदेशित करने की कृपा करें कि मिड डे मील की धनराशि एवं अध्यापकों के वेतन आहरण हेतु अलग काउंटर की व्यवस्था करायी जाये। इस दौरान संजीव बालियान, योगेश कुमार, इंदूभूषण शर्मा, यादवेन्द्र सिंघल, अजय अरोरा, अरशद अली, रईसुद्दीन, कुलदीप मलिक, आदेश शर्मा, राजकुमार सिंह तोमर, अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे।
Tags
OLD