नोएडा के स्टेप बाॅय स्टेप में फूड प्वाॅइजनिंग से दर्जन भर से अधिक बच्चों की हालत बिगड़ी, जांच करने आये एसडीएम को स्कूल में नहीं घुसने दिया, मुकदमा दर्ज (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 14, अंक संख्या 37, दिनांक 07अप्रैल 2018 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। एक नामचीन स्कूल में  करीब 10 से 15 बच्चे फूड प्वाॅइजनिंग का शिकार हो गए। स्कूल प्रशासन ने मामले को छिपाने के लिए डाॅक्टर को स्कूल में ही बुला लिया, इतना ही नहीं स्कूल प्रशासन ने धींगामुस्ती करते हुए मामले की जांच करने आये एसडीएम को स्कूल में घुसने तक नहीं दिया। बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त मामले में एसडीएम ने स्कूल के खिलाफ नोएडा पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार एसडीएम मामले की जांच के लिए स्कूल के अंदर दाखिल होना चाहते थे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें स्कूल में घुसने नहीं दिया गया। एसडीएम ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ स्कूल प्रशासन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 329 (प्वाॅइजनस फूड परोसने के लिए), धारा 341 (स्कूल में जाने से रोकना) और धारा 332 (पब्लिक सर्वेंट को ड्यूटी करने से रोकना) के तहत मामला दर्ज कराया है। 
जानकारी के अनुसार थाना एक्सप्रेसवे स्थित स्टेप बाॅय स्टेप स्कूल में दोपहर का खाना खाने के बाद से अचानक बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी, बच्चों को उल्टियां होने लगी तो कुछ के पेट में दर्ज होने लगा। स्कूल प्रशासन ने डाॅक्टर्स को स्कूल में ही बुलाकर आनन-फानन में बच्चों का उपचार कराना शुरू कर दिया, लेकिन जब बच्चों का हालत गंभीर हुई तो उन्हें जेपी अस्पताल और अपोलो में भर्ती कराया। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को पुलिस से शिकायत न करने की हिदायत दी है।
पुलिस उपाधीक्षक नगर प्रथम पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 132 में स्टेप बाय स्टेप नामक नामी स्कूल में दोपहर का खाना खाने के बाद 10 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्होंने बताया कि 6 बच्चों को जेपी अस्पताल और 4 बच्चों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अभी तक किसी अभिभावक ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। मामले की जांच की जा रही है, अगर कोई अभिभावक घटना की शिकायत करता है तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
स्कूल प्रशासन के अनुसार स्कूल के कुछ बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। बच्चों के पेट में दर्द और उल्टियां होने लगी, लेकिन ये साफ नहीं हो पाया कि बच्चों के बीमार पड़ने की वजह क्या थी। स्कूल प्रशासन ने जारी अपने बयान में बताया कि जो बच्चे बीमार हुए, उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बच्चों को लेकर जो भी जरूरी कदम है वो स्कूल प्रशासन उठा रहा है, अस्पताल में भर्ती कुछ बच्चों की तबीयत ठीक होने पर उन्हें उनके परिजनों के साथ वापस घर भेज दिया है। स्कूल प्रशासन बच्चों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


Post a Comment

Previous Post Next Post