शि.वा.ब्यूरो, खतौली।:-* अनियमितता के गंभीर आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई लड रहे नगर पालिका परिषद के सभासदों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर विकास कार्यों में बरती गई अनियमितताओ की जल्द और निष्पक्ष जांचकर कार्यवाही किए जाने की मांग की।
उपजिलाधिकारी अजय कुमार अंबष्ट से मुलाकात करते हुए सभासदों ने दो टूक कहा कि यदि जल्द ही निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही नहीं की गई तो आगामी 27 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसभा के दौरान नगर पालिका परिषद के 15 सभासद सामूहिक रूप से अपने इस्तीफे सौंप देगें। सभासदों द्वारा अपनी गेंद प्रशासन के पाले में सरका दिए जाने से भारी गहमागहमी शुरू हो गई हैं ।
बता दें कि खतौली पालिका परिषद के एक दर्जन से भी अधिक सभासदों ने पालिका द्वारा कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता बरतें जाने के आरोप लगाते हुए प्रशासन से जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। अपने आरोपों की पुष्टि के लिए सभासदो ने पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए खरीदी गई एलईडी लाइटों के दामों में भारी अंतर होने के सबूत भी पेश किए थे। अभी तक सभासद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, उपजिलाधिकारी अजय कुमार अंबष्ट, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित अनेक लोगों से इस मामले की शिकायत कर जांच कराने की मांग कर चुके हैं।
Tags
Muzaffarnagar