अमजद रजा, ककरौली। थाना ककरौली के गाँव गंगदासपुर में स्थित टिकोला चीनी मिल के गन्ना खरीद सेन्टर पर चौकीदार का शव मिला है। 60 वर्षीय ओमप्रकाश निवासी गाँव केडी पिछले दो वर्ष से सेन्टर पर चौकीदार था।
पुलिस ने मौके पर जाकर परिजनों से जानकारी की। पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश पुत्र चंदरू कड़ी का रहने वाला था और 2 वर्ष से गगंदासपुर में टिकोला मिल गन्ना सेंटर बी पर चौकीदार का काम करता था। इसकी उम्र 60 वर्ष थी इसके 3 पुत्र हैं। पहला पुत्र शिवकुमार दूसरा पुत्र दीपक कुमार तीसरा अमरीश कुमार है। थाना अध्यक्ष ककरौली विजय बहादुर सिंह ने बताया की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
Tags
Muzaffarnagar