शि.वा.ब्यूरो, जयपुर। पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन पुत्री संजय कुमार जैन को 26 जनवरी 2020 को जहाजपुर मे भगवान मुनिसुव्रतनाथ पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव के संदर्भ में राष्ट्रीय संत सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर महामुनिराज एवम आशुकवयित्री आर्यिका स्वस्तिभूषण माता जी के पावन सानिध्य में आयोजित भव्य व विशाल राष्ट्रीय जैनयुवा सम्मेलन में हजारों युवाओं व आम जन की मंगलमय उपस्थिति में जैन युवा रत्न से सम्मानित किया जायेगा।
दिव्या ने इस सम्मान को अपने लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि राष्ट्रीय संत के आशीर्वाद व सानिध्य में सम्मानित होना हर किसी के लिए गर्व की बात हो सकती है और में आज गर्व से कह सकती हूं कि मुझे यह अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मुझे यहां भूगर्भ से प्राप्त सेकड़ो वर्ष पुरानी ऐतिहासिक, चमत्कारिक प्रतिमा के दर्शन लाभ का अवसर भी मिलेगा। दिव्या जैन इस विशाल कार्यक्रम में अपने विचार भी रखेगी व युवाओं व अन्य जन से पॉलिथिन एवम डिस्पोजल आइटम को बाहर निकालने का निवेदन करेगी साथ ही अपनी पत्रिका का भी वितरण करेंगी।
बता दें कि दिव्या जैन इससे पूर्व भी कर्नाटक के श्रवण बेलगोला में आयोजित विशाल कार्यक्रम में राष्ट्रीय जैन युवा रत्न से सम्मानित हो चुकी हैं। वे अब तक देश भर में 90 से अधिक बार सम्मानित हो चुकी हैं। उसे पर्यावरण मित्र, स्वच्छता अग्रदूत, स्वच्छता प्रहरी, राष्ट्रीय बाल गौरव, जल स्टार, ग्रीन आइडल, जल प्रहरी, ग्रीन पैरट, सृजन श्री, वन विस्तारक, पर्यावरण मित्र गौरव, 2 बार जिला स्तरीय समारोह व एक बार राज्य स्तरीय समारोह व अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।