अपनादल (एस) विधायक डा. जमुना प्रसाद सरोज का भव्य स्वागत


शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। सोरावं से अपनादल (एस) विधायक एवं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा. जमुना प्रसाद सरोज का केंट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष पंकज वर्मा के अगुवाई में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश सचिव विधिमंच व मुजफ्फरनगर के जिला प्रभारी इन्द्रपाल मलिक सहित मुरारीलाल पटेल, मुनीष पटेल, विरेन्द्र चैधरी,  इमरान राणा, सुनील दत्त शर्मा, विनोद चैधरी, अनिल पुरोहित, भीमसैन पाल, कुशल पाल, आरती लोधी, अरूण पटेल, शकुन वर्मा, विनोद पाल, व सतीश पटेल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post