शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 नवम्बर 2019 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु दावे और आपत्तियाॅं प्राप्त करने की निर्धारित अन्तिम दिनांक 26-12-2019 को आगे बढ़ाते हुए संशोधित कार्यक्रम निम्नानुसार निर्धारित किया गया है।
उन्होने बताया कि दावे और आपत्तियाॅं दाखिल करने की अवधि 03-01-2020 (शुक्रवार), दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं पूरक सूचियों की तैयारी एवं मुद्रण 20-01-2020 (सोमवार) तथा नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 28-01-2020 (मंगलवार) तक होगी।
जनपद के सभी पात्र स्नातक एवं शिक्षकों से अनुरोध है उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत कराने हेतु फार्म-18(स्नातक) एवं फार्म-19(शिक्षक) में आवेदन दिनांक 03 जनवरी, 2020 तक अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदनामित अधिकारी अथवा अतिरिक्त पदनामित अधिकारी को उपलब्ध कराये ताकि कोई पात्र स्नातक/शिक्षक उक्त नामावली में मतदाता बनने से वंचित न रह पाये। कृपया इस अवसर का लाभ उठाते हुए पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।