सकारात्मक ऊर्जा का अतुल्य भण्डार हैं होमगार्ड के डिप्टी कमाण्डेंट जनरल रणजीत सिंह


हवलेश कुमार पटेल, लखनऊ। पैसा लेकर ड्यूटी लगाने से लेकर फर्जी नियुक्ति करने, सरकारी रिकाॅर्ड को जलाने सहित अन्य कई मामलों में कुख्यात् हो चुके होमगार्ड विभाग में एक अफसर ऐसा भी है, जो सकारात्मक ऊर्जा की प्रत्यक्ष मिसाल है। वह अफसर है होमगार्ड मुख्यालय में डिप्टी कमाण्डेंट जनरल के पद पर कार्यरत रणजीत सिंह।
होमगार्ड के डिप्टी कमाण्डेंट जनरल रणजीत सिंह की सकारात्मक ऊर्जा न केवल उनके हर कार्य में, बल्कि उनके चेहरे से स्पष्ट झलकती है। ये उनकी इस सकारात्मक ऊर्जा का ही कमाल है कि वे पल भर में सामने वाले पर सम्मोहन छाप छोड़ देते हैं। उनके इस गुण से न केवल विभागीय अफसर व कर्मचारी प्रभावित हैं, बल्कि विभागीय मंत्री चेतन चौहान भी उनपर पूरा भरोसा रखते हैं।
विभागीय मंत्री चेतन चौहान ने बताया की दोनों जगह पिछले एक साल की ड्यूटी और भुगतान की जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में ऑडिट के निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ मामले की जांच का जिम्मा डिप्टी कमांडेंट जनरल रंजीत सिंह को दिया गया है। इनको अपनी जांच रिपोर्ट एक माह में देनी है। मंत्री चेतन चौहान ने बताया की जांच में ड्यूटी, भुगतान सब देखा जायेगा। जांच मे पता चलेगा कितने लोगों ने ड्यूटी की। उन्होंने कहा हम मामले की गहराई में जाना चाहते हैं, इसलिए एक साल की जाँच करा रहे हैं। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए विभाग के डीजी को हटा दिया है।प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि डीजी होमगार्ड जीएल मीणा को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। उनके स्थान पर कारागार विभाग के डीजी आनंद कुमार को होमगार्ड विभाग का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। बता दें कि होमगार्ड विभाग में हाल ही में होमगार्डों की तैनाती में बड़े पैमाने पर प्रदेश भर में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ था।


Post a Comment

Previous Post Next Post