( डॉ.राजेश पुरोहित), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
नया उन्माद नई उम्मीद लाया है
लो देखो दो हज़ार बीस आया है
क्या खोया है और क्या पाया है
यादों में बस इतना ही समाया है
देखो न्यू ईयर का नशा छाया है
जाम पर जाम कैसे छलकाया है
पॉप धुनों पर जिस्म थिरकाया है
थर्टी फर्स्ट लोगों ने ऐसे मनाया है
बीता है उन्नीस लो बीस आया है
नये संकल्प नई खुशियां लाया है
अच्छे दिन की आस ने रुलाया है
लो आदमी का दर्द नज़र आया है
प्याज ने लोगों को कैसे रुलाया है
गरीब को सबसे ज्यादा सताया है
भवानीमंडी, राजस्थान
Tags
poem