शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नई मंडी थानाक्षेत्र के गांव पचैंडा स्थित सरकारी स्कूल में परोसे जाने वाले मिड-डे मील में मरा हुआ चूहा निकलने पर स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। मामले पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयाराजन ने कड़ा रूख अपनाते हुए मिड-डे मील परोसने वाली संस्था जन कल्याण सेवा समिति हापुड़ के विरुद्ध IFR के निर्देश दिये हैं। मिड-डे मील खाने से प्रभावित बच्चों को तुरन्त सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार है।
आज नई मंडी थानाक्षेत्र के गांव पचैंडा में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब लोगों को पता चला कि बच्चों को परोसे जा रहे मिड-डे मील में मरा हुआ चूहा निकला है। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी, खबर पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों को तुरन्त सरकारी अस्पताल में पहुंचाने का आदेश दिया और खुद भी बसंस्था जन कल्याण सेवा समिति हापुड़ के विरुद्ध जिलाधिकारी ने दिये और खुद भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना। उन्हांेने स्कूल में मिड-डे मील परोसने वाली संस्था जन कल्याण सेवा समिति हापुड़ के विरुद्ध IFR के निर्देश दिये हैं। मिड-डे मील खाने से जिन 9 बच्चों की हालत बिगड़ी थी उनकी हालत खतरे से बाहर है।
डीएम के निर्देश पर mdm ने समनव्ययक विकास त्यागी ने दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में जनकल्याण स्वमसेवी संस्था के साथ प्रिंसिपल डॉ विनोद कुमार, मुन्नू प्रसाद, संजीव कुमार, बबिता कुमारी टीचर को भी नामजद किया है। डीएम सेल्वा कुमारी जे की जनता इंटर कॉलेज पर बड़ी कार्यवाही से पूरे जनपद के सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी सेंटरों में हड़कंप की स्थिति बन गयी है।