शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विकास भवन से आज सैकड़ो की तादात में महिला आशाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजन की शुरुवात की गई, जिसकी शुरुवात स्वयं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे मानव श्रृंखला बनाते हुए की।
ज्ञात हो कि इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को सरकार के द्वारा 5 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी, जो 3 किस्तो में होगी। सर्वप्रथम महिला जो महिला पहली बार प्रेग्नेंट होगी उसके खाते में 1 हजार रुपये व दूसरी बार बच्चा होने पर 2 हजार रुपये व तीसरी बार बच्चे के सभी टिके लगवाने पर 2 हजार रुपये महिला को दिए जाएंगे। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज महिलाओ ने विकास भवन से मीनाक्षी चौक तक मानव श्रृंखला बनाते हुए लोगो को जागरूक किया कि जिन महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन नही करवाया है, वे अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। इस कार्य के लिए हमारी आशाएं भी लगी हुई है जिसके माध्यम से लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।