शि.वा.ब्यूरो, जौनपुर। कार्यों में लापरवाही बरतने वाली 70 आशाओं के खिलाफ डीएम ने सेवा समाप्ति की संस्तुति की है। डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित आशाओं को नोटिस जारी कर दिया है। जिला स्वास्थ्य समिति की पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आशाओं के स्तर पर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया था। तमाम आशाएं घर-घर नहीं पहुंच रही। इसके चलते परिवार कल्याण के कार्यक्रमों पर बुरा असर पड़ रहा है।
गर्भवती महिलाओं, बच्चों का टीकाकरण, सरकारी अस्पतालों में प्रसव आदि में कमी पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए ऐसी 90 आशाओं की सोमवार को बैठक बुलाई थी। उन्हें बैठक में आकर भूल सुधार का अंतिम मौका दिया गया था। तय समय पर शुरू हुई बैठक में सिर्फ 20 आशाएं ही पहुंची। इससे नाराज डीएम ने शेष 70 आशाओं के सेवा समाप्ति की सिफारिश करते हुए स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देश के बाद सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है।
सीएमओ डॉ.रामजी पांडेय ने बताया कि चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले के 21 ब्लाकों में लगभग 3817 आशा कार्यकत्रियां तैनात हैं। स्वास्थ्य को लेकर किए गए काम की निगरानी विश्व स्वास्थ्य संगठन खुद करता है। इसके बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपता है। सर्वेक्षण में पता चला कि बक्शा, मड़ियाहूं, रामपुर, रामनगर, मछलीशहर, बदलापुर, महराजगंज समेत कई ब्लाकों की आशा कार्यकर्तिया मंशा के अनुसार काम नहीं कर रही हैं। 70 आशाओं को सेवा समाप्ति से पूर्व नोटिस दी गई है।