काम में विशेषज्ञता और क्वालिफिकेशंस की बदौलत आप अच्छी जाॅब पा तो सकते हैं, लेकिन करियर में आगे बढ़ने के लिए ऑफिस में आपका व्यवहार भी बेहतर होना जरूरी है। इसी से आपकी ऑफिशियल रेटिंग घट-बढ़ सकती है। चलिए! आपकी ऑफिस पर्सनैलिटी परखते हैं। यहां दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें और खुद को आंकें-
1. क्या आप ऑफिस में नियमों का पालन करते हैं?
9अ) पूरी तरह (ब) कभी-कभी चाहकर भी नहीं (स) जितना संभव हो, करते हैं (द) नियमों को मानने में विश्वास नहीं
2. ऑफिस में आपके कपड़े कैसे होते हैं?
(अ) ड्रेस कोड के अनुसार (ब) कैजुअल्स पहनना अच्छा लगता है (स) जो भी हाथ लगे, पहन लेते हैं (द) फैशन के अनुसार चलते हैं
3. सहकर्मियों के साथ कैसा व्यवहार है आपका? क्या उन्हें सहयोग देते हैं?
(अ) सहयोग के लिए हमेशा तैयार (ब) जो हमारी मदद करे, उसकी मदद करते हैं (स) सीधे मना कर देते हैं (द) अपने काम से काम रखते हैं
4. अगर कोई अधीनस्थ काम में गलती कर दे, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होती है?
(अ) उसे बुलाकर उसकी गलती बताते हैं (ब) उसकी गलती छुपा देते हैं (स) सीधे बाॅस से शिकायत करते हैं (द) अन्य लोगों को इस बारे में बताते फिरते हैं
5. छुट्टी का समय हो गया लेकिन उसी वक्त कोई जरूरी काम आ गया। आप क्या करेंगे?
(अ) काम को प्राथमिकता देंगे (ब) बाॅस के सामने अपनी समस्या रखेंगे (स) बहाना बनाकर निकल जाएंगे (द) काम के घंटे पूरे होने का हवाला देंगे
6. ऑफिस में शोर न हो, इसका ध्यान रखते हुए आप हमेशा...
(अ) फोन को साइलेंट या धीमा रखते हैं (ब) फोन आने पर धीमे बात करते हैं (स) फोन आने पर बाहर निकल जाते हैं (द) ऑफिस में थोड़ा शोर-शराबा तो होता ही है, इसलिए आराम से बात करते हैं
7. अपनी और सहकर्मियों की प्राइवेसी का कितना खयाल रखते हैं?
(अ) किसी के फोन या उसके सिस्टम का इस्तेमाल उसकी अनुमति लेकर ही करते हैं (ब) उसके केबिन में नाॅक करके जाते हैं (स) निजी जीवन के बारे में पूछते रहते हैं (द) सहकर्मियों के बीच कैसी प्राइवेसी?
8. अपने काम में आप कितने व्यवस्थित हैं?
(अ) टेबल साफ रखते हैं और अनावश्यक सामग्री हटाते रहते हैं (ब) घर जाने से पहले टेबल साफ कर जाते हैं (स) प्यून आकर टेबल साफ कर लेता है (द) काम में थोड़ी अव्यवस्था तो होती ही है!
9. ऑफिस में सफाई का कितना ध्यान रखते हैं?
(अ) आते ही सफाई पर गौर करते हैं और गैर-जरूरी लाइट्स ऑफ कर देते हैं (ब) कूड़ा-कचरा डस्टबिन में डालते हैं (स) गंदगी कर रहे लोगों को टोकते हैं (द) सफाई कर्मचारी हैं तो इसके लिए!
10. डेडलाइन का क्या अर्थ है आपके लिए?
(अ) हमेशा समय से काम पूरा करते हैं (ब) सही समय पर ऑफिस पहुंच जाते हैं (स) काम को कल पर टालना पसंद नहीं (द) अपनी सुविधा से काम करते हैं।
जानें अपने स्कोर-सभी प्रश्नों के उत्तर दें और स्कोर्स को जोड़ दें। अंकों का जोड़ इस तरह करें-
(अ) 4, (ब) 3, (स) 2, (द) 1
यदि आपका कुल स्कोर 35 से ऊपर है, तो आप आदर्श वर्कर हैं। यदि यह 30 से 35 के बीच है, तो आप श्रेष्ठ वर्कर माने जाएंगे। यदि यह 25 से 30 के बीच है, तो आप शिष्ट हैं तथा अपनी स्किल्स को और सुधार सकते हैं। यदि यह 20 से कम है, तो आपको अपने व्यवहार पर ध्यान देने की जरूरत है। अभी इसमें बहुत सुधार होना है।