सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा


(मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

 

सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा

यह ज्ञान है सच्चा 

 

आपाधापी, जल्दी-सल्दी करना मत 

ड्राइविंग के समय ख्वाबों में, ख्यालों में खोना मत 

 

दोपहिया अगर चलाते हो हेलमेंट मत भूलना 

और मोबाइल फोन मत भूल से भी यूज करना 

 

सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा

यह ज्ञान है सच्चा 

 

किसी तरह का कैसा भी नशा न करना 

जीवन अनमोल है, यह एक बार ही मिलना 

 

कुंठा, कुढ़न और होड़ के चक्कर में मत पड़ना 

ट्रैफिक के नियमों में ही हमेशा चलना 

 

सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा

यह ज्ञान है सच्चा 

 

घर-परिवार के तुम हो सहारे 

किसी के पिता, पति, भाई, बेटा प्यारे 

 

जब भी सड़क पर निकलो 

यातायात नियम याद करके ही निकलो 

 

सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा

यह ज्ञान है सच्चा 

 

ग्राम रिहावली, डाक तारौली, 

फतेहाबाद, आगरा, 283111

Post a Comment

Previous Post Next Post