श्रीराम काॅलेज ऑफ लाॅ में इन्डक्शन कार्यक्रम प्रेरण आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज ऑफ लाॅ में आज बीएएलएलबी एवं एलएलबी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक इन्डक्शन कार्यक्रम 'प्रेरण' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप ऑफ काॅलेजज के चैयरमेन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ रहें।


सर्वप्रथम श्री राम ग्रुप ऑफ काॅलेजज के चैयरमेन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्री राम काॅलेज ऑफ लाॅ के प्राचार्य डा0 आरपी सिंह द्वारा चैयरमेन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ जी को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया।



इस अवसर पर डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के साथ-साथ कानूनी परिवर्तन भी आवश्यक है और संसद द्वारा कानून बनाने और उसे लागू करने में केवल 0.6 प्रतिशत समय ही प्रयोग किया जाता है। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को कानून के सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी जरूरी है। विधि व्यवसाय का अन्र्तराष्ट्रीयकरण हो रहा है और अब विधि में बीकाॅम एलएलबी, बीटैक एलएलबी, बीबीए एलएलबी सरीखे कोर्साे का आरम्भ होने के कारण इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे है। विद्यार्थियों को समय प्रबन्धन की आवश्यकता को समझातें हुए कहा कि सही समय प्रबन्धन से ही अपने कार्याें में सफलता प्राप्त की जा सकती है। अपने आप की कभी भी किसी के साथ तुलना नही करनी चाहिए, इससे आत्मविश्वास में कमी आती है।



डाॅ0 कुलश्रेष्ठ द्वारा सफलता प्राप्ति के लिए स्वयं मे विश्वास रखने, नकात्मक विचारो से स्ंवय को दूर रखने, जिम्मेदार नागरिक बनने, कानूनो का पालन करने व समय का महत्व समझने जैसे महत्वपूर्ण टिप्स दिए। श्रीराम काॅलेज ऑफ लाॅ के प्राचार्य डाॅ0 आरपीसिंह ने कहा कि आप अच्छे अधिवक्ता बने या नही किन्तु अच्छा इंसान बनने की कोशिश अवश्य करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त जीवन में किसी न किसी उददेष्य का होना और उसकी प्राप्ति हेतु सही मार्ग का चयन करना अति आवश्यक है। जीवन में कैसी भी परिस्थिति आये धैर्य नही खोना चाहिए, हार नही माननी चाहिए, समस्या की जड़ तक जाकर उसका हल तलाश करना चाहिए, असफल होने पर मार्ग नही बदलने चाहिए, अन्त मे सफलता अवश्य मिलेगी।




कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष पूनम शर्मा एवं विधि विभाग के प्रवक्तागण संजीव कुमार, सोनिया गौड, आँचल अग्रवाल, सबिया खान, राखी ढिलोर, लक्की रानी, रीतू का सराहनीय योगदान रहा एवं नेहा धीमान व सचिन भी उपस्थित रहें।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post