(डॉ. अवधेश कुमार "अवध"), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
पूनम रजनी में चंदा-कुल,
पुलक प्रणय क्रीड़ायें करता।
बिछा प्यार से पलक पावड़े,
सौम्य प्रकृति का सहचर बनता।
किन्तु भास्कर के आने की,
त्वरित सूचना पाते ही वह-
छोड़ चोर- सा प्रकृति प्रिया को,
छुप जाता अति डरता डरता।।
इंजीनियर प्लांट, मैक्स सीमेंट
चौथी मंजिल, एल बी प्लाजा,
जी एस रोड, भंगागढ़, गुवाहाटी
आसाम - 781005