(अमजद रजा, ककरौली), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह ने भोपा व ककरौली थाना के वार्षिक निरीक्षण के दौरान कार्रवाई रजिस्टरों का अवलोकन किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस अवसर पर उन्होंने थाना इंचार्ज सहित सम्बन्धित पुलिसकर्मियों के साथ विभाग से जुड़ी तकनीकी जानकारियों को भी साझा किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात ने थाना स्टाफ के साथ भोजन करके वीआईपी कल्चर को ठेंगा दिखाते हुए भाईचारे का स्पष्ट संदेश भी दिया।
पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने भोपा व ककरौली थाना के वार्षिक निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कानून का राज कायम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन करें। इस दौरान थाना इंचार्ज सहित थाना भोपा व ककरौली का स्टाफ मुख्य रूप से मौजूद रहा।