(डॉ. अवधेश कुमार "अवध"), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
झील में कंकड़ उछाला मत करो,
रंग में यूँ भंग डाला मत करो।
धर्म सिखलाता नहीं अलगाव को,
बाँटकर कोई घोटाला मत करो।
रंग सबके खून का है एक सा,
लाल पीला हरित काला मत करो।
भूख को भोजन जरूरी है सखे,
हाथ से छीना निवाला मत करो।
सात रंगों की धरा माँ भारती,
रंग इसमे से निकाला मत करो।
प्यार का पैगाम देता है अवध,
प्रेम-पथ में पाप पाला मत करो।
इंजीनियर प्लांट, मैक्स सीमेंट
चौथी मंजिल, एल बी प्लाजा,
जी एस रोड, भंगागढ़, गुवाहाटी
आसाम - 781005