शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज गंगोह विधानसभा उपचुनाव में सिख समाज की विशाल सभा में भाजपा प्रत्याशी किरत सिंह को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया ।
आज गंगोह विधानसभा के गांव देदनौर स्थित गुरद्वारे में सरदार सुखदर्शन बेदी के द्वारा आयोजित विशाल सभा में मंत्री कपिल देव ने अपना संबोधन में सिख समाज का देश के प्रति सम्मान,बहादुरी व बलिदान का स्मरण कराते हुए भाजपा प्रत्याशी किरत सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की । कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश लगतार उन्नति की ओर है,अब प्रदेश में गुंडाराज पूरी तरह खत्म हो गया है प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है ।
इस अवसर पर सिख समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया व प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के जनकल्याणकारी कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की ।